आगरा लाईव न्यूज। ताज महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को ताज महोत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की। बैठक में पर्यटन विभाग की ओर से महोत्सव के आयोजन से जुड़ी विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई और आयोजन स्थल, टेंडर प्रक्रिया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा बजट पर गहन चर्चा हुई। बैठक में ताज महोत्सव के आयोजन के लिए दो स्थान प्रस्तावित किए गए। पहला स्थल आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट के पास स्थित मैदान और दूसरा तोरा चौकी के पास करीब 27 एकड़ क्षेत्रफल वाला मैदान है। मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि डीसीपी, एसीपी, एसीपी ट्रैफिक और अग्निशमन अधिकारियों के साथ दोनों स्थलों का संयुक्त निरीक्षण कर आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जाए। साथ ही चयनित स्थल का लेआउट प्लान जल्द तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
आयोजन से जुड़े विभिन्न टेंडरों की समय-सीमा की जानकारी दी गई। बताया गया कि इवेंट मैनेजमेंट, आर्टिस्ट मैनेजमेंट एजेंसी, बैनर-होर्डिंग और प्रिंट डिजाइन से संबंधित टेंडर जारी किए जा चुके हैं। निर्देश दिए गए कि दिसंबर माह के अंत तक सभी एजेंसियों का चयन कर लिया जाए। वहीं आयोजन स्थल पर लगने वाले स्टालों की बुकिंग के लिए 8 दिसंबर से आवेदन फॉर्म का वितरण शुरू हो चुका है और 8 फरवरी 2026 तक आवेदन किए जा सकेंगे। जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े स्टाल लगाने के भी निर्देश दिए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर बताया गया कि कलाकारों से आवेदन 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे। स्थानीय कलाकारों की सूची 20 जनवरी 2026 तक फाइनल कर ली जाएगी। चयनित आयोजन स्थल के अलावा आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट, सदर बाजार, फतेहपुर सीकरी और बटेश्वर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी पूर्व की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने पर सहमति बनी।बैठक में यह भी तय किया गया कि इस बार बॉलीवुड नाइट में किसी बड़े और प्रसिद्ध कलाकार को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य मंच के अलावा आयोजन स्थल पर एक छोटा मंच भी बनाने पर विचार किया गया, जहां प्रतिदिन स्थानीय और बाल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, ताकि दर्शकों को लगातार मनोरंजन मिल सके।
ताज महोत्सव 2026 के बजट पर चर्चा करते हुए बताया गया कि आयोजन के लिए इस बार अनुमानित व्यय 5.71 करोड़ रुपये रखा गया है। बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनुज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, उद्यान अधीक्षक रजनीश पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

