आगरा। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो थाना खंदौली क्षेत्र का बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक थाना खंदौली क्षैत्र के गांव नाई की सराय में दबंगों ने राह चलते युवक तरुण कुमार उर्फ टी.के. को सरिया, लाठी, डंडे, ईंट आदि से बेरहमी से पीट – पीट कर किया अधमरा।
स्थानीय लोगों ने दबंगों के भय से नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कान्हा, गोलू पुत्रगण मंगल सिंह घनश्याम, बंटी उर्फ गजेंद्र, प्रेमपाल सिंह पुत्रगण चंद्रभान सिंह आदि निवासी नाई की सराय ने महादेवी नगर के बंबा पर बैठे युवक को मारा पीटा और अपने साथ उठाकर ले गए, उसके बाद गाँव में लेजाकर बुरी तरह से मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया।
किसी प्रकार जब सूचना घरवालो को लगी तो घरवाले पहुंचे तो तरुण कुमार अधमरी हातल में पड़ा हुआ था जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए यमुनापार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जितेंद्र कुशवाह कि रिपोर्ट, आगरा