आगरा लाईव न्यूज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर, आगरा में मंगलवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला राजकीय आईटीआई, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। मेले की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई, जिसमें युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रोजगार मेले में छह प्रतिष्ठित सेवा प्रदाता कंपनियों ने सहभागिता की और 500 से अधिक रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की। मेले में कुल 151 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कर प्रतिभाग किया, जिनमें से 78 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को अलग-अलग क्षेत्रों में सेवायोजन का अवसर मिला।
इस रोजगार मेले में आईटीआई और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं के साथ-साथ जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत पंजीकृत लाभार्थियों ने भी भाग लिया। रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद और प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्केश्वर के नोडल प्रधानाचार्य मान सिंह भारती ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह रोजगार मेला विशेष रूप से जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत पंजीकृत लाभार्थियों के लिए आयोजित किया गया, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और उनके परिवार की आय में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा आत्मनिर्भर बनते हैं और समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हैं।
रोजगार मेले में आए युवाओं ने इसे एक अच्छा अवसर बताते हुए कहा कि एक ही स्थान पर कई कंपनियों द्वारा चयन प्रक्रिया आयोजित किए जाने से उन्हें रोजगार पाने में आसानी हुई। आयोजन को सफल बनाने में आईटीआई प्रशासन, कौशल विकास मिशन और सेवायोजन कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

