आगरा लाईव न्यूज। नव वर्ष और क्रिसमस के दौरान आगरा में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए आगरा पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और सुगम भ्रमण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागार में एक उच्चस्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात/अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, ताज सुरक्षा/सदर, पर्यटन थाना सहित ताजगंज, रकाबगंज, सदर बाजार, छत्ता, एत्माद्दौला थानों के प्रभारी तथा सीआईएसएफ और एएसआई के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नव वर्ष के दौरान बढ़ने वाले पर्यटक दबाव, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ताजमहल और आगरा किला भ्रमण के लिए आने वाली पर्यटक बसों और भारी वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। दिल्ली और मथुरा की ओर से आने वाले पर्यटक वाहन कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट फतेहाबाद रोड से ताजमहल पार्किंग तक जाएंगे। वहीं कानपुर और फिरोजाबाद की दिशा से आने वाली पर्यटक बसें भी कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होकर रमाडा कट फतेहाबाद रोड के रास्ते पार्किंग में प्रवेश करेंगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस अवधि में वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी होते हुए कोई भी पर्यटक वाहन ताजमहल या आगरा किला की ओर नहीं जाएगा। इस मार्ग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, जिससे शहर के अंदरूनी इलाकों में जाम की स्थिति न बने। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि ताजमहल, आगरा किला सहित सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा जाए और निर्धारित डायवर्जन को सख्ती और संवेदनशीलता के साथ लागू किया जाए। पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों पर समुचित व्यवस्था, मार्गों पर स्पष्ट संकेतक बोर्ड, प्रमुख चौराहों पर हेल्प डेस्क तथा पर्यटन पुलिस और यातायात पुलिस की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
भीड़ और यातायात की वास्तविक स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग के निर्देश भी दिए गए। गूगल मैप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से मिलने वाली ट्रैफिक सूचनाओं का विश्लेषण कर आवश्यकता अनुसार मार्ग परिवर्तन और पुलिस बल की तैनाती समय-समय पर की जाएगी, ताकि जाम की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस पेट्रोलिंग को और मजबूत करने, संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आगरा पुलिस ने आमजन और पर्यटकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें, ट्रैफिक एडवाइजरी और यातायात नियमों का पालन करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं और कोहरे के दौरान फॉग लाइट का प्रयोग करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करें। किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर 9454457886 पर संपर्क किया जा सकता है। आगरा पुलिस ने स्पष्ट किया कि नव वर्ष के दौरान पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

