आगरा लाईव न्यूज। सर्दी के मौसम में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा प्रशासन ने मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए रेन बसेरा की व्यापक और व्यवस्थित व्यवस्था की है। मेडिकल कॉलेज परिसर में इलाज के लिए आने वाले हजारों मरीजों के साथ बड़ी संख्या में तीमारदार भी मौजूद रहते हैं, जिन्हें कई बार खुले में या असुविधाजनक हालात में समय बिताना पड़ता है। ऐसे में ठंड से बचाव के लिए की गई यह पहल मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सर्दी के मौसम में मरीजों के साथ आए परिजनों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई तीमारदार दिन-रात अस्पताल परिसर में ही रुकते हैं। ठंड के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन ने अलग-अलग विभागों के आसपास रेन बसेरा की व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि किसी को भी खुले में ठंड झेलने को मजबूर न होना पड़े।
उन्होंने बताया कि मरीजों के तीमारदारों के लिए प्रमुख अधीक्षक कार्यालय के पास गोपाल जी रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है, जहां पर्याप्त स्थान के साथ सुरक्षित ठहराव की सुविधा उपलब्ध है। सर्जरी विभाग में तीसरी मंजिल पर रेन बसेरा बनाया गया है, जिससे वहां भर्ती मरीजों के परिजन आसानी से पास में ही रुक सकें। इसी तरह गायनी विभाग में ग्राउंड फ्लोर पर रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है, ताकि महिला मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को अधिक सहूलियत मिल सके। डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी विभाग में भी रेन बसेरा की समुचित व्यवस्था की गई है, क्योंकि आपातकालीन स्थितियों में मरीजों के परिजनों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें ठंड से सुरक्षित स्थान मिलना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा मेडिसिन विभाग के पास भी रेन बसेरा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में वेटिंग एरिया के समीप रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है, जिससे गंभीर रोगों के इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिल सके।
प्राचार्य एवं डीन ने यह भी बताया कि इन सभी व्यवस्थाओं के अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज परिसर में एक बड़े रेन बसेरा की व्यवस्था पर भी काम किया जा रहा है, जिसमें एक साथ बड़ी संख्या में तीमारदारों के ठहरने की सुविधा होगी। इस रेन बसेरा में ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखा जा रहा है, ताकि सर्दी के मौसम में मरीजों और उनके साथ आए लोगों को अधिकतम आराम और सुरक्षा मिल सके। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की इस पहल को मरीजों के परिजनों द्वारा सराहा जा रहा है। तीमारदारों का कहना है कि ठंड के मौसम में रेन बसेरा की उपलब्धता से उन्हें बड़ी राहत मिली है और इलाज के दौरान मानसिक व शारीरिक परेशानियां कम हुई हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन का यह प्रयास न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक कदम है, बल्कि अस्पताल परिसर में मानवीय दृष्टिकोण को भी मजबूत करता है।

