कॉल्ड स्टोरेज ऑपरेटर की सड़क हादसे में मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

0

बोबी कुशवाह की रिपोर्ट

आगरा लाईव न्यूज। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव अगवार निवासी 25 वर्षीय रिंकू पुत्र उदयराम सिंह की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक सवाईं बरहन रोड स्थित मयूर कॉल्ड स्टोरेज में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। उसकी मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को कॉल्ड स्टोरेज पर रखकर जमकर हंगामा किया और कॉल्ड मालिक पर गंभीर आरोप लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। परिजनों के अनुसार 19 तारीख को कॉल्ड स्टोरेज मालिक ने रिंकू को बाइक से किसी काम के लिए बाहर भेजा था। इसी दौरान गांव मितावली के पास गढ़ी महासिंह वाले बंबा के नजदीक उसका एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद रिंकू घायल अवस्था में काफी देर तक सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा रहा। काफी समय बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में रिंकू को आगरा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत लगातार गंभीर बनी रही। तमाम प्रयासों के बावजूद बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव अगवार में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन रिंकू का शव लेकर बरहन रोड स्थित मयूर कॉल्ड स्टोरेज पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि कॉल्ड मालिक ने रिंकू का मोबाइल अपने पास जमा कर लिया था और उसे बाइक से निजी काम के लिए भेजा गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। परिजनों ने कॉल्ड मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवक की असमय मौत से क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल बना हुआ है।कॉल्ड स्टोरेज ऑपरेटर की सड़क हादसे में मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here