किसानों को यूरिया के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, जनपद में लगातार हो रही है आपूर्ति–जिलाधिकारी

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। जनपद में रबी फसलों की बुवाई के बाद टॉप ड्रेसिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान किसानों द्वारा यूरिया उर्वरक की बढ़ती मांग को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जनपद की सभी साधन सहकारी समितियों के माध्यम से यूरिया की लगातार और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है, जिससे किसी भी किसान को उर्वरक की कमी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में विभिन्न समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से यह जानकारी संज्ञान में आई है कि समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होने के बावजूद वितरण के समय किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। इन कतारों में समिति के पंजीकृत सदस्य किसानों के साथ-साथ वे किसान भी शामिल हो रहे हैं, जो संबंधित समिति के क्षेत्रान्तर्गत नहीं आते हैं। इस स्थिति को देखते हुए सभी सहकारी समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले समिति सदस्य किसानों तथा फार्मर आईडी (फार्मर रजिस्ट्री/एग्रीस्टेक) वाले कृषकों को ही उनकी वास्तविक कृषि भूमि और जोत के अनुसार उर्वरकों का वितरण सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के कृषि अनुभाग-2 द्वारा जारी परिपत्र के अनुपालन में यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी स्तर पर उर्वरकों का अनावश्यक या आवश्यकता से अधिक उपयोग न हो और न ही किसान अग्रिम भंडारण करें। कुछ स्थानों पर अग्रिम भंडारण और जरूरत से ज्यादा उर्वरक उठाने की प्रवृत्ति सामने आती है, जिससे अन्य किसानों को असुविधा होती है। इसी को रोकने के लिए समिति स्तर पर कड़ाई से निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, उर्वरकों का अग्रिम भंडारण न करें और फसलों में उर्वरकों का आवश्यकता से अधिक प्रयोग न करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनपद में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की आपूर्ति पूरी तरह सुचारू है और आगे भी किसानों की मांग के अनुरूप आपूर्ति जारी रहेगी। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र किसान को समय पर और उसकी जरूरत के अनुसार उर्वरक उपलब्ध हो, ताकि रबी की फसल का उत्पादन बेहतर हो सके और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here