आगरा लाईव न्यूज। घने कोहरे के कारण शनिवार देर रात आगरा में दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण हादसे हो गए। सबसे गंभीर दुर्घटना स्ट्रैची ब्रिज पर हुई, जहाँ कोहरे में दृश्यता बेहद कम होने के बावजूद एक कैंटर को ब्रिज पर प्रवेश दिया गया। करीब रात 11.30 बजे घाट की ओर से बेलनगंज की तरफ जा रहे कैंटर ने आगे चल रही दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक कैंटर के नीचे फंस गईं और कुछ दूरी तक घिसटती चली गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर आगे तक भी दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में भारी वाहन का ब्रिज पर आना खुद में बड़ा खतरा साबित हुआ। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कैंटर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने किसी तरह बाइक सवारों को कैंटर के नीचे से बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे के कुछ ही देर बाद बेलनगंज चौराहे पर दूसरी दुर्घटना हो गई। घने कोहरे में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और पहले शौचालय की दीवार से टकराया, फिर सीधे एक दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि उस वक्त दुकान के बाहर या आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भी वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है—क्या स्ट्रैची ब्रिज पर भारी वाहनों का संचालन नियमों के तहत है? और अगर नहीं, तो कोहरे जैसी स्थिति में ऐसे वाहनों को क्यों रोका नहीं गया? स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज पर पहले भी भारी वाहनों के कारण हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

