घने कोहरे और रात के अंधेरे में फंसे भाई-बहन को दिलाई राहत, 112 पुलिस ने दिखाया भरोसे का फर्ज

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। रात के अंधेरे, घने कोहरे और सुनसान सड़क के बीच 112 पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जरूरत के समय पुलिस आम नागरिकों के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में सामने आया यह मामला पुलिस की संवेदनशीलता और मानवीय चेहरे को उजागर करता है। मामला तब सामने आया जब PRV-4097 पर होरी लाल वर्मा नामक व्यक्ति का डायल 112 पर कॉल आया। कॉलर ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ आगरा से फिरोजाबाद जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। चारों ओर घना कोहरा फैला हुआ था और इलाका पूरी तरह सुनसान था। बहन के साथ होने के कारण किसी अनहोनी की आशंका से वह घबराया हुआ था और तत्काल सहायता की मांग कर रहा था।

सूचना मिलते ही 112 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी संदेश कुमार और चालक शैलेन्द्र कुमार ने बिना किसी देरी के मोर्चा संभाला। कठिन परिस्थितियों और कोहरे के बावजूद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने देखा कि सूचनाकर्ता एक पैर से विकलांग है और भयभीत अवस्था में अपनी बहन के साथ खड़ा है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया। उन्होंने नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल मंगवाया और गाड़ी में डलवाकर भाई-बहन की परेशानी दूर की। पेट्रोल मिलते ही दोनों ने राहत की सांस ली और सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा आगे बढ़ाई।

मौके पर मिली मदद से अभिभूत होरी लाल वर्मा और उनकी बहन ने 112 PRV पर तैनात पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना की और आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि समय पर पुलिस पहुंचने से एक बड़ी अनहोनी टल गई। यह घटना 112 पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना का जीवंत उदाहरण है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में आम लोगों की सच्ची मददगार भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here