आगरा लाईव न्यूज। फतेहपुर सीकरी के गुलिस्तान गोल्फ कार्ट स्टैंड पर एक यूपीटी गाइड द्वारा पर्यटक से कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, जिसने विश्व प्रसिद्ध स्मारक की पर्यटन छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि गाइड ने पर्यटक से कठोर और अभद्र भाषा में बातचीत की, जिससे पर्यटक और उसके साथ मौजूद बच्चे भयभीत हो गए। घटना से आहत होकर पर्यटक ने ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण किए बिना ही फतेहपुर सीकरी से वापस लौटने का निर्णय ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाइड की भाषा और व्यवहार इतना आक्रामक था कि मौके पर कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया। पर्यटक परिवार ने स्वयं को असहज महसूस करते हुए वहां रुकना उचित नहीं समझा और बिना टिकट लेकर स्मारक में प्रवेश किए ही लौट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पर्यटन स्थल की साख को नुकसान पहुंचाती हैं और भविष्य में आने वाले पर्यटकों के अनुभव को भी प्रभावित करती हैं।
इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। वायरल वीडियो में जिस गाइड का नाम सामने आ रहा है, वह कृष्णकांत शर्मा बताया जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित गाइड बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है और गाइडों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में अभी तक पर्यटन विभाग या स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही यह स्पष्ट किया गया है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है या नहीं। स्थानीय नागरिकों और पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो फतेहपुर सीकरी जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल की छवि को गंभीर नुकसान हो सकता है।
फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग मांग कर रहे हैं कि पर्यटन स्थलों पर तैनात गाइडों के व्यवहार की निगरानी की जाए, ताकि पर्यटकों को सम्मानजनक और सुरक्षित अनुभव मिल सके।

