आगरा लाईव न्यूज। नववर्ष 2026 के अवसर पर आगरा शहर में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने व्यापक ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू की है। आम जनमानस की सुरक्षा, सुगम आवागमन और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के उद्देश्य से दिनांक 31 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक शहर क्षेत्र में विशेष रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। इस अवधि में सभी प्रकार के भारी वाहनों का नगर क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में रात्रि 23:00 बजे खुलने वाली नो-एंट्री इस बार नहीं खोली जाएगी। इसके साथ ही पूर्व में जारी किए गए सभी प्रकार के भारी वाहनों के नो-एंट्री पास इस अवधि के लिए निरस्त माने जाएंगे। भारी वाहनों का आवागमन केवल निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से ही कराया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार दिल्ली व मथुरा की ओर से आने वाला यातायात एनएच-19 से फिरोजाबाद और कानपुर की ओर सामान्य रूप से संचालित रहेगा। इसी प्रकार कानपुर और फिरोजाबाद से मथुरा व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन भी एनएच-19 का ही उपयोग करेंगे। फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर भेजे जाएंगे। अलीगढ़ की ओर से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन टेढ़ी बगिया तिराहे से 100 फुटा रोड होते हुए शहादरा चुंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे। ग्वालियर की ओर से आने वाला यातायात रोहता चौराहे से रोहता-दिगनेर मार्ग होते हुए एकता चौकी, तोरा चौकी और इनर रिंग रोड से कुबेरपुर व यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से आगे बढ़ेगा। जयपुर से अलीगढ़ की ओर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से एनएच-19 के रास्ते भेजे जाएंगे।
फतेहाबाद रोड और शमशाबाद रोड से आने वाले भारी वाहनों को नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उन्हें रिंग रोड से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। वहीं शमशाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से 100 फुटा रोड होते हुए इनर रिंग रोड और तोरा चौकी के रास्ते आगे जाएंगे। प्रशासन ने पथौली नहर चौराहा से वायु विहार तिराहा होकर आगरा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा अमरपुरा चौराहे से कोई भी भारी वाहन बोदला और अवधपुरी 100 फुटा रोड की ओर नहीं जा सकेगा। रोहता नहर, मलपुरा नहर, पथौली नहर चौराहा, रामबाग, वाटरवर्क्स, सुल्तानगंज पुलिया, भगवान टॉकीज, खंदारी, गुरु का ताल, सिकंदरा तिराहा, बोदला चौराहा, एत्मादौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी सहित शहर के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
महानगर आगरा के प्रमुख मार्गों जैसे एमजी रोड, माल रोड और फतेहाबाद रोड पर शाम के समय बैरियर लगाकर यातायात नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग भी की जाएगी, ताकि शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम अथवा हेल्पलाइन नंबर 9454457886 पर संपर्क करने की अपील की है। साथ ही वाहन चालकों से विशेष अनुरोध किया गया है कि सड़क पर चल रही एम्बुलेंस को प्राथमिकता देते हुए तुरंत रास्ता दें, क्योंकि समय पर दिया गया रास्ता किसी की जान बचा सकता है।

