सुरक्षा, सेवा और संवेदना की नई मिसाल : पुलिस आयुक्त ने किया अत्याधुनिक चौकी फैक्ट्री एरिया का भव्य उद्घाटन

0

आगरा लाईव न्यूज। आगरा कमिश्नरेट में पुलिसिंग को आधुनिक, प्रभावी और जनहितकारी बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा दीपक कुमार (आईपीएस) के निर्देशन में थाना सिकन्दरा स्थित चौकी फैक्ट्री एरिया का नवीनीकरण कर उसे आधुनिक सुविधाओं से सुव्यवस्थित किया गया, जिसका 30 दिसंबर 2025 को फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन केवल एक भवन का लोकार्पण नहीं, बल्कि सुरक्षा, सेवा और संवेदनशील पुलिसिंग के संकल्प को और सुदृढ़ करने वाला कदम साबित हुआ।

उद्घाटन कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त आगरा, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त नगर/कानून व्यवस्था, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत, सदर, छत्ता, लोहामण्डी, शमशाबाद, कोतवाली, कार्यालय एवं एलआईयू सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही स्थानीय उद्योग जगत के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और मीडिया बंधु भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

पुलिस आयुक्त के निर्देशन में आगरा के विभिन्न थानों और कार्यालयों का लगातार नवीनीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिकन्दरा की चौकी फैक्ट्री एरिया को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया गया है। चौकी में अत्याधुनिक उपकरण, सुचारु कार्यप्रणाली के लिए डिजिटलीकृत सुविधाएं, महिला शिकायतकर्ताओं की गोपनीयता सुनिश्चित करने हेतु पृथक प्रतीक्षा क्षेत्र तथा नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अन्य जनहितकारी व्यवस्थाएं की गई हैं।

उद्घाटन के उपरांत पुलिस आयुक्त द्वारा स्थानीय नागरिकों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद किया गया। उन्होंने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे से युक्त पुलिस थाने और चौकियां पुलिसिंग को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और संवेदनशील बनाएंगी। इससे आम नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और त्वरित न्याय तक उनकी पहुंच सुनिश्चित होगी तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास और समन्वय और मजबूत होगा।

इस अवसर पर अजय अग्रवाल (चेयरमैन बी.एन. ग्रुप), पूरन डाबर (डाबर इंडस्ट्रीज), अतुल कुमार (डा. एम.पी.एस. स्कूल आगरा), दीपेश गोयल (आत्माराम महिन्द्रा), राजेश सहगल उर्फ रूवी सहगल (राइजिंग स्टेप्स शू फैक्ट्री), अरविंद बजाज (अमर कत्था फैक्ट्री), शैलेश (मैग्नम फैक्ट्री), सौरभ लाम्बा (लाम्बा शू फैक्ट्री), दलजीत सिंह (टीएसएफ), अमन गुप्ता (कैपस्टन सोल फैक्ट्री), अजय गुप्ता और अभय गुप्ता (गुप्ता ओवरसीज), दीपक (यूरो सेफ्टी फुटवीयर), संजय जैन (बैनारा उद्योग), गौरव (प्रेम किया मोटर्स), संजय डंग (यू.बी. ओवरसीज), राजू लूथरा (लूथरा इंडस्ट्रीज), विशाल मेहरा (ग्लोबल पॉलीमर्स), अनिल भार्गव (भार्गव फैक्ट्री), हरवीर (नेक्सा मोटर्स), महेश गुप्ता (रोजर्स इंडस्ट्रीज), अविचल वर्मा (वी.जे. ज्वैलर्स), रोशन सगारी (सगारिया फैक्ट्री), संजीव (प्रधान, ग्राम बाईपुर), नीरज (पूर्व प्रधान, ग्राम बाईपुर), श्याम बाबू (ग्राम पंचायत सदस्य, हीरालाल की प्याऊ), रॉयल और विवेक (रॉयल पॉलीमर्स) सहित सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

अपने संदेश में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि पुलिस थानों, चौकियों और कार्यालयों का आधुनिकीकरण तथा पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना कमिश्नरेट आगरा की प्राथमिकता है। इससे पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और जनता को त्वरित, प्रभावी एवं संवेदनशील सेवा प्राप्त होगी।

थाना सिकन्दरा की चौकी फैक्ट्री एरिया का यह नवीनीकरण पुलिस कर्मियों को अधिक सुविधा और ऊर्जा प्रदान करेगा, जिससे वे अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक दक्षता एवं समर्पण के साथ कर सकेंगे। कमिश्नरेट आगरा जनसेवा और सुरक्षा के संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है और यह नवीनीकृत चौकी उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी कदम के रूप में देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here