पत्नी को छोड़ प्रेमिका संग फरार हुआ पति, गहने और नकदी लेकर रफूचक्कर, महिला ने दर्ज कराई एफआईआर

0

आगरा लाईव न्यूज। थाना सिकंदरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज घरेलू विवाद का मामला सामने आया है। शास्त्रीपुरम निवासी एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है और आए दिन उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता था। घरेलू हिंसा से परेशान होकर जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने गई, उसी दौरान पति घर से कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। महिला का दावा है कि पति अपनी प्रेमिका के साथ दिल्ली में रह रहा है।

पीड़िता के अनुसार उसका पति लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ है। नशे की हालत में वह अक्सर घर में झगड़ा करता था और विरोध करने पर मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी देता था। इस उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने थाना सिकंदरा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जब वह थाने से वापस लौटी तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से सोने-चांदी के गहने व नकदी गायब मिले। महिला ने बताया कि अलमारी में रखे करीब तीन लाख रुपये मूल्य के गहने और नकद रकम पति अपने साथ ले गया है। पड़ताल करने पर पता चला कि पति घर छोड़कर फरार हो चुका है। बाद में उसे जानकारी मिली कि पति का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध है और वही महिला उसे दिल्ली ले गई है, जहां दोनों साथ रह रहे हैं।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति पहले भी कई बार घर छोड़कर जाने की धमकी दे चुका था, लेकिन इस बार वह गहने और नकदी लेकर चला गया। महिला ने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।थाना सिकंदरा पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, मारपीट, धमकी और चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गए गहनों और नकदी की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा। वहीं पीड़िता ने पुलिस से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कराने और पति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here