आगरा लाईव न्यूज। अंग्रेजी नववर्ष 2026 के अवसर पर राष्ट्रीय भगवा दल की ओर से धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किया गया। संगठन के बैनर तले 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक मरगटी वाली रोड के पास स्थित पीपल वाले पेड़ के समीप हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति के माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य नववर्ष का स्वागत धार्मिक चेतना और सनातन परंपराओं के अनुरूप करना बताया गया।

राष्ट्रीय भगवा दल के अध्यक्ष अमोल दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज द्वारा इस तरह के आयोजन स्वतःस्फूर्त रूप से किए जा रहे हैं, जो यह दर्शाते हैं कि समाज अपनी सांस्कृतिक जड़ों की ओर लौट रहा है। अमोल दीक्षित ने कहा कि इतिहास का पुनर्मार्जन हो रहा है और भारत वास्तव में अपने मूल सनातनी स्वरूप की ओर अग्रसर है। इसी भाव के साथ अंग्रेजी नववर्ष को धार्मिक तरीके से विदाई दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय भगवा दल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वंश शर्मा, सूरज प्रजापति, विशाल कुशवाह, निखिल, मयंक, तरुण, सक्षम, जीतू, अनिल, आयुष, योगेश श्रीवास्तव, सत्यभान और सुशांत सहित अन्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही।
आयोजकों ने बताया कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा, सांस्कृतिक चेतना और आपसी सद्भाव को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।

