मलपुरा–छत्ता प्रकरण के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, लापरवाही पर चला आयुक्त का चाबुक

0

आगरा लाईव न्यूज। ताजनगरी में कानून-व्यवस्था को लेकर उठे सवालों और हालिया मलपुरा व छत्ता प्रकरणों के बाद आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक एक्शन सामने आया है। पुलिस आयुक्त ने रविवार को सख्त रुख अपनाते हुए कई थाना प्रभारियों और निरीक्षकों के तबादले कर दिए। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में की गई है, जिसे लापरवाही पर जवाबदेही तय करने और अनुशासन सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव थाना मलपुरा में किया गया है। हाल ही में मलपुरा क्षेत्र में पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। इसे देखते हुए यहां के प्रभारी निरीक्षक को हटाकर नई तैनाती दी गई है। जारी आदेश के अनुसार अब तक थाना खंदौली में तैनात प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ को थाना मलपुरा का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि मलपुरा में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक को हटाकर थाना खंदौली भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार मलपुरा क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को लेकर उच्च स्तर पर गहरी नाराजगी थी, जिसके चलते यह कड़ा फैसला लिया गया।

इसी क्रम में थर्ड डिग्री प्रकरण को लेकर सुर्खियों में रहे थाना छत्ता में भी बदलाव किया गया है। उ0नि0 अंकुर मलिक को थाना कागारौल से हटाकर थाना छत्ता का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल को पुलिस मुख्यालय की जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है। अन्य बदलावों में पुलिस आयुक्त कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर तैनात निरीक्षक कुलदीप सिंह को थाना खंदौली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं थाना हरीपर्वत क्षेत्र के नेहरू नगर चौकी प्रभारी रहे उ0नि0 मोहित शर्मा को थाना कागारौल का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महकमे में हुए इस बड़े फेरबदल को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अनुशासन कड़ा करने और लापरवाही पर सख्त संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here