आगरा में कोहरे का कहर, ग्वालियर हाईवे पर 7 वाहन आपस में टकराए, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

0

आगरा लाईव न्यूज। सोमवार सुबह से घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर दृश्यता शून्य हो गई, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया। इसी बीच थाना इरादतनगर क्षेत्र अंतर्गत आगरा–ग्वालियर मार्ग पर खारी नदी के पास कोहरे के चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

Agra Live

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण आगे का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान अचानक वाहनों की टक्कर शुरू हो गई। हादसे में पांच ट्रक और दो कारें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि एक मेटाडोर और ट्रकों के आगे के हिस्से भी बुरी तरह टूट गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना इरादतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Agra Live

पुलिस के अनुसार, घना कोहरा और अत्यधिक कम विजिबिलिटी हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। खारी नदी के पास कोहरे का असर और अधिक होने से वाहन चालकों को आगे खड़े वाहनों का अंदाजा नहीं लग सका, जिसके चलते यह भीषण दुर्घटना हुई। इधर, पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। पहाड़ों जैसी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और पछुआ हवाओं के चलते गलन बढ़ गई है। आगरा समेत बलिया, झांसी, गोरखपुर और लखनऊ सहित करीब 50 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। कई स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर तक सिमट गई है, जिससे सड़कें वीरान नजर आ रही हैं।

Agra Live

कोहरे का असर रेल और हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। गोरखपुर और वाराणसी समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 100 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। लखनऊ से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें 10 से 15 घंटे तक लेट हैं। तेजस और शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंच रही हैं। वहीं, कई हवाई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कुछ देरी से संचालित हो रही हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेशभर में स्कूल-कॉलेज 5 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल तापमान में मामूली बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन सर्द पछुआ हवाओं के चलते ठंड का असर और तेज होता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे कोहरे का प्रकोप भी जारी रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here