आगरा लाईव न्यूज। ताजनगरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर खेल रहा डेढ़ साल का मासूम बच्चा अचानक लापता हो गया। घंटों की तलाश के बाद जब परिजनों को बच्चा मिला तो वह नाले में पड़ा था और उसकी सांसें थम चुकी थीं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।घटना किरावली क्षेत्र के कस्बा मिढाकुर की है। यहां रहने वाले शकील का डेढ़ साल का बेटा अयान घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह कब परिजनों की नजरों से ओझल हो गया, किसी को पता ही नहीं चला। कुछ देर बाद जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। मोहल्ले और आसपास के इलाके में खोजबीन की गई, लेकिन अयान का कोई सुराग नहीं मिला।
करीब चार घंटे की तलाश के बाद किसी व्यक्ति ने आगरा-जयपुर हाईवे के किनारे बने करीब छह फीट गहरे नाले की ओर जाकर टॉर्च की रोशनी डाली। नाले के भीतर बच्चे को पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अयान की मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अयान पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बुधवार को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बच्चे के शव को दफन कर दिया गया। यह हादसा एक बार फिर खुले नालों और सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है, जहां मासूम बच्चों की जरा-सी चूक जानलेवा साबित हो रही है।

