रील का जुनून पड़ा भारी: आगरा में ट्रैफिक रोककर बीच सड़क पर पुशअप, पुलिस ने दोनों युवकों को किया गिरफ्तार

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में कानून को ताक पर रखने वाले युवकों पर आगरा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बिजलीघर चौराहे पर ट्रैफिक रोककर बीच सड़क पर पुशअप लगाने और रील बनाने वाले दो युवकों को थाना रकाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा जारी वीडियो में दोनों युवक अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगते और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। घटना आगरा के व्यस्ततम बिजलीघर बस अड्डे के सामने की है, जहां एक युवक ने चलती सिटी बस को जबरन रुकवा दिया और उसके सामने सड़क पर पुशअप लगाने लगा। इस दौरान उसका दूसरा साथी मास्क पहनकर ट्रैफिक को रोकता और इशारों में वाहनों को ठहराता दिखाई दिया। चंद सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे सड़क पर चल रहे वाहन चालकों और आम लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तक मामला पहुंचा। थाना रकाबगंज पुलिस ने तत्काल वीडियो का संज्ञान लिया और युवकों की पहचान शुरू की। जांच में सामने आया कि पुशअप लगाने वाला युवक यूट्यूबर सरफराज कादिर है, जबकि उसका साथी शशांक है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया और हवालात भेज दिया। पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उन्होंने यह रील बनाई थी। उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस तरह की हरकत से यातायात बाधित होगा और किसी बड़े हादसे की आशंका बन सकती है। पुलिस द्वारा जारी वीडियो में दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती मानी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया।

पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह से ट्रैफिक रोकना और स्टंट करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे आम लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है। मामले में दोनों युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आगरा पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए कानून हाथ में न लें और जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here