आगरा लाईव न्यूज। थाना एकता क्षेत्र से लापता हुए 10 वर्षीय बालक को मिशन शक्ति केंद्र एकता और थाना एकता पुलिस टीम ने मात्र 15 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई और परिवार ने राहत की सांस ली। नालंदा टाउन, थाना एकता निवासी 10 वर्षीय यश पुत्र विशाल गुप्ता 08 जनवरी 2026 को घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा था। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना थाना एकता पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मिशन शक्ति केंद्र एकता द्वारा बालक की तलाश शुरू की गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया।
अपराध निरीक्षक सुरेंद्र राव, मिशन शक्ति केंद्र एकता प्रभारी के नेतृत्व में महिला उ0नि0 शालू सिंह एवं उ0नि0 विमलेश कुमार की टीम ने संभावित स्थानों पर लगातार तलाश, पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खोज अभियान चलाया। टीम की सतर्कता और निरंतर प्रयासों के चलते बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। आज को बालक यश को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े और उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र एकता तथा थाना एकता पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार के मामलों में तत्काल कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षित उनके परिवार तक पहुंचाया जाना पुलिस की जिम्मेदारी है। थाना एकता पुलिस की इस संवेदनशील और सराहनीय कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा की जा रही है।

