आगरा पुलिस की कार्रवाई: 38 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भेजा गया देश से बाहर

0

आगरा लाईव न्यूज। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट के निर्देश पर आगरा पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके मूल देश बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी 38 बांग्लादेशी नागरिकों को आज शुक्रवार, 10 जनवरी 2026 को जिला कारागार आगरा से रिहा करने के बाद पुलिस सुरक्षा में कोलकाता, पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार, 5 फरवरी 2023 को थाना सिकंदरा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के प्रधान की बगीची, आवास विकास सेक्टर-14 में कार्रवाई करते हुए 38 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। ये सभी लोग बिना किसी वैध पासपोर्ट, वीजा या अन्य जरूरी दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे। जांच के दौरान इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किए गए थे।

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर सभी को जिला कारागार आगरा भेजा गया, जहां वे सजा पूरी होने तक बंद रहे। जेल में सजा की अवधि पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय न्यायालय आगरा के आदेश पर सभी बांग्लादेशी नागरिकों को देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में एलआईयू आगरा की टीम ने पूरा किया।एलआईयू आगरा के सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश सिंह और निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में सभी 38 बांग्लादेशी नागरिकों को कड़ी सुरक्षा के बीच सरकारी वाहनों से कोलकाता भेजा गया। कोलकाता पहुंचने के बाद बीएसएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो के माध्यम से इन्हें उनके देश बांग्लादेश भेजा जाएगा।

आगरा पुलिस ने साफ किया है कि जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कानून तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here