पुलिस-व्यापारी साझेदारी जरूरी, रात्रि गार्ड व्यवस्था न होने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे व्यापारी…

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। घटिया क्षेत्र के बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। चौकी प्रभारी प्रशांत ने सभी व्यापारी भाइयों को स्पष्ट शब्दों में सूचित किया है कि पूर्व में बाजार में संचालित रात्रि सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था से चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण बना रहता था, लेकिन हाल के दिनों में यह व्यवस्था बंद हो जाना बेहद चिंताजनक स्थिति है। चौकी प्रभारी प्रशांत ने कहा कि बाजार की सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह व्यापारियों की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी व्यापारी सक्षम हैं और आपसी सहयोग से रात्रि सुरक्षा गार्ड के लिए मामूली कलेक्शन करना किसी पर आर्थिक बोझ नहीं हो सकता। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा सहयोग न करना गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है।

उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि रात्रि सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था न होने के कारण कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी केवल पुलिस पर डालना उचित नहीं होगा। पुलिस इस व्यवस्था में पूरा सहयोग देने को तैयार है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इसके साथ ही चौकी प्रभारी प्रशांत ने व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए कि दुकान या गोदाम बंद करते समय किसी भी प्रकार की नकद धनराशि या कीमती व महत्वपूर्ण सामान अंदर न छोड़ें। उन्होंने चेताया कि यदि इस स्पष्ट चेतावनी के बावजूद कोई व्यापारी लापरवाही बरतता है और कोई घटना घटती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित व्यापारी की स्वयं की होगी।

अंत में चौकी प्रभारी प्रशांत ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे तत्काल प्रभाव से रात्रि सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था पुनः शुरू करें और अपनी दुकानों व गोदामों की सुरक्षा को लेकर स्वयं भी पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में लापरवाही सीधे नुकसान को आमंत्रण देने के समान है, इसलिए इसे गंभीरता से लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here