आगरा लाईव न्यूज। आज के समय में रिश्तों पर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका खौफनाक उदाहरण फिरोजाबाद में सामने आया है। थाना नारखी क्षेत्र में युवक की सिर कटी लाश मिलने के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस निर्मम हत्या को किसी बाहरी दुश्मन ने नहीं, बल्कि खुद पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने 25 घंटे के भीतर पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात फिरोजाबाद के थाना नारखी के ग्राम जाखई की है, जहां रविवार सुबह पूर्व ग्राम प्रधान जयवीर सिंह के ट्यूबवेल पर एक युवक का सिर कटा धड़ पड़ा मिला था। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों और पुलिस टीम ने जांच शुरू की। मृतक की पहचान सौरभ उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र भोजराज निवासी ग्राम गदुरी थाना निधौली कलां जनपद एटा, हाल पता लक्ष्मीनगर ककरऊ कोठी थाना उत्तर फिरोजाबाद के रूप में हुई। सौरभ दो दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने पहले ही दर्ज करा दी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। ठोस सुराग और मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह ग्राम नगला कूम के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुख्य आरोपी सूरज पुत्र देवेंद्र पाल निवासी ग्राम जाखई थाना नारखी और उसका साथी सलमान पुत्र इकबाल निवासी ग्राम जाखई थाना नारखी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में सूरज ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में दो गोलियां लगीं और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त छुरी, मृतक सौरभ का मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और दो तमंचे 315 बोर तथा जिंदा-खोखा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक सौरभ का कटा हुआ सिर भी एक बोरवेल से बरामद कर लिया गया है, जिसने पूरे हत्याकांड की भयावहता को और उजागर कर दिया। जांच में जो सच्चाई सामने आई, वह रिश्तों को शर्मसार करने वाली है। पुलिस के अनुसार, सौरभ की पत्नी और आरोपी सूरज के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। पति इस रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, इसलिए पत्नी ने अपने प्रेमी सूरज और उसके दोस्त सलमान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची। पहले सौरभ की हत्या की गई, फिर पहचान छिपाने के लिए उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया।
पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस हत्याकांड ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आज के दौर में रिश्तों की बुनियाद कितनी कमजोर होती जा रही है। जिस पत्नी को घर का दीपक कहा जाता है, वही जब भरोसा तोड़ दे, तो पूरा घर अंधेरे में डूब जाता है। फिलहाल फिरोजाबाद पुलिस इस जघन्य हत्याकांड को अपनी बड़ी कामयाबी बता रही है, लेकिन यह घटना समाज को झकझोर देने वाली सच्चाई भी सामने रखती है, जहां अवैध संबंधों की आग में विश्वास, परिवार और इंसानियत सब कुछ जलकर राख हो जा रहा है।

