राज्य कर विभाग का ‘व्यापारी संवाद कार्यक्रम’, 17 व 28 जनवरी को जयपुर हाउस में होगा आयोजन

0

आगरा लाईव न्यूज। राज्य कर विभाग आगरा के तत्वावधान में व्यापारियों एवं आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से ‘व्यापारी संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 17 जनवरी और 28 जनवरी को जयपुर हाउस स्थित राज्य कर भवन के सभागार में संपन्न होगा। कार्यक्रम के पहले दिन 17 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त आगरा मंडल शैलेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही संयुक्त आयुक्त राज्य कर, मुख्यालय लखनऊ आरती कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी। अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर आगरा पंकज गांधी ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद सरकार द्वारा व्यापारी एवं आमजन के हित में अनेक सुधार किए गए हैं। जीएसटी प्रणाली को व्यापारियों के लिए और अधिक सरल व सुगम बनाने, आमजन के लिए इसे लाभकारी करने तथा अधिकाधिक राजस्व प्राप्त कर राज्य के विकास में व्यापारी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों, व्यापार मंडलों एवं अन्य स्टेक होल्डर्स से प्राप्त सुझावों को संकलित कर सरकार को प्रेषित किया जाएगा, ताकि नीति निर्माण में जमीनी अनुभवों को शामिल किया जा सके। पंकज गांधी ने सभी सम्मानित व्यापारियों, व्यापार मंडलों, अधिवक्ता संघ, सीए एसोसिएशन, अन्य स्टेक होल्डर्स एवं मीडिया बंधुओं से अपील की कि वे ‘व्यापारी संवाद कार्यक्रम’ में सहभागिता कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें, जिससे जीएसटी व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here