एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रुपये उड़ाने वाला अंतरजनपदीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 40 हजार की ठगी का खुलासा

0

आगरा लाईव न्यूज। थाना सिकन्दरा पुलिस व सर्विलांस/एसओजी (नगर जोन) की संयुक्त टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 5 एटीएम कार्ड, 2 सिम कार्ड, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और 4,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। प्रकरण के अनुसार दिनांक 12 जनवरी 2026 को थाना सिकन्दरा पर वादी द्वारा सूचना दी गई कि 4 जनवरी 2026 को वह अपने भाई का एटीएम कार्ड लेकर रुनकता स्थित एटीएम से रुपये निकालने गया था। इसी दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और उसे किसी अन्य व्यक्ति का एटीएम कार्ड थमा दिया। जब रुपये नहीं निकले तो वादी को शक हुआ और बैंक जाकर पासबुक प्रिंट कराने पर पता चला कि उसी दिन उसके भाई के खाते से 40 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं।

घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना सिकन्दरा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में 14 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने डॉल्फिन वॉटर पार्क की ओर जाने वाले रास्ते के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 5 एटीएम कार्ड, 2 सिम कार्ड और 4,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अभियुक्त अनिल कुमार ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों सलीम पुत्र कल्लू निवासी घाघोट, हरियाणा; मोनू पुत्र देवी सिंह निवासी फालैन, कोसीकलां, जनपद मथुरा तथा प्रदीप उर्फ पण्डित जी निवासी गोपीखेड़ा, हरियाणा के साथ मिलकर लोगों के एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर चोरी करता था और फिर उन्हीं कार्डों के माध्यम से खातों से रुपये निकाल लेता था।

अभियुक्त ने बताया कि 4 जनवरी 2026 की सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से और उसके साथी कार से रुनकता क्षेत्र के विभिन्न एटीएम व बैंकों के आसपास वारदात की फिराक में घूम रहे थे। केनरा बैंक के एटीएम पर एक व्यक्ति के पहुंचने पर अभियुक्त अनिल और उसका साथी प्रदीप एटीएम मशीन के भीतर गए और धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद गिरोह हीरालाल की प्याऊ स्थित अस्पताल के सामने बने एटीएम पर पहुंचा, जहां पांच बार में कुल 40 हजार रुपये निकाले गए। निकाली गई रकम को सभी ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त अनिल से बरामद मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त की गई थी, जबकि बरामद एटीएम कार्ड अन्य लोगों से धोखे से बदले गए कार्ड हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम फालैन, थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा है। वहीं उसके फरार साथी सलीम, मोनू और प्रदीप उर्फ पण्डित की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here