आगरा लाईव न्यूज। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर बड़ी रकम की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को थाना साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देश पर, अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त नगर के मार्गदर्शन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त नगर/साइबर क्राइम के नेतृत्व में की गई। थाना साइबर क्राइम पर पंजीकृत फर्जी IPO (Waare Energies) में निवेश कराने के नाम पर लगभग 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में विवेचना की जा रही थी। जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने फर्जी Nexus Capital Portal तैयार कर लोगों के खाते खुलवाए और उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से कम समय में अधिक लाभ कमाने का लालच दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त अनमोल यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त ने अब तक विभिन्न लोगों से 2 से 3 करोड़ रुपये तक की ठगी की है। अभियुक्त द्वारा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फर्जी आईपीओ अलॉटमेंट लेटर तैयार किए गए और बनावटी लग्जरी जीवनशैली का प्रदर्शन किया गया। लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए कि शेयर ट्रेडिंग में निवेश से ऐशो-आराम की जिंदगी संभव है, अभियुक्त मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, लेक्सस और ऑडी जैसी लग्जरी कारों में घूमता था। जांच में यह तथ्य भी उजागर हुआ कि उक्त लग्जरी गाड़ियाँ किराये पर ली गई थीं, जिन पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए गए थे।अभियुक्त द्वारा शुरुआत में कुछ निवेशकों को आंशिक रिटर्न देकर उनका भरोसा जीता गया, जिससे और अधिक लोग उसके झांसे में आते चले गए। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों, झूठे वादों और विश्वासघात के जरिए भारी धनराशि हड़प ली गई। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने फर्जी Nexus Capital Portal पर खाते बनवाकर एक फर्जी IPO में निवेश कराया और इसी माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त अनमोल यादव पुत्र अतुल यादव निवासी 76 राहुल ग्रीन फेस-02, दयालबाग, न्यू आगरा है। उसका वर्तमान पता फ्लैट संख्या 703, आई-1, निल फ्लॉरेंस अपार्टमेंट, भावना एस्टेट के पास, थाना सिकन्दरा, जनपद आगरा बताया गया है। साइबर क्राइम पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पीड़ितों और संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।

