ताजमहल देखने आए एक दंपति का पालतू कुत्ता आगरा के ताजगंज स्थित ताज व्यू होटल से लापता हो गया है।
3 नवंबर को होटल में ठहरे थे। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को होटल की देखरेख में छोड़ दिया था।
होटल ने कुत्ते की देखभाल के लिए उनसे लगभग 2000 रुपये लिए थे। लेकिन, कुछ समय बाद दंपति को सूचना मिली कि उनका कुत्ता लापता है।
दंपति बेहद परेशान है और उन्होंने अपने कुत्ते को खोजने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।