आगरा लाईव न्यूज। दूध व्यवसाय की गोली मारकर हत्या, कैंटीन पर दूध सप्लाई कर गांव लौट रहा था युवक,अज्ञात बदमाशों ने सिर में मारी गोली, मौत, गांव के कच्चे रास्ते पर हुई वारदात, 100 मीटर दूर मिली बाइक, सूचना पर ACP समेत थाने का फोर्स पहुंचा, हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव का मामला।
आपको बता दें कि फतेहाबाद में हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया। लखनऊ एक्सप्रेस वे की कैंटीन में दूध देकर लौट रहे दूध व्यवसायी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है, पुलिस जांच में जुटी है। घटना बुधवार देर रात की है फतेहाबाद के गांव प्रतापपुरा निवासी 30 वर्षीय मोनू शर्मा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की कैंटीन में दूध देकर बाइक से घर लौट रहे थे। उन्होंने सर्विस रोड से बाइक को गांव की तरफ कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गोली की आवाज सुनी थी। इस पर वे मौके पर पहुंचे। देखा तो मोनू शर्मा खेत में पड़ा था। उनके सिर में पीछे की तरफ गोली लगी थी। मोनू शर्मा के दो बेटे हैं 6 साल का राघव और 4 साल का मयंक, घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटनाक्रम के अनुसार, हमलावरों ने पीछे से गोली मारी थी भागने के दौरान मोनू खेतों में लगे तारों में फंस गया था। गोली की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। वहीं, लगभग 100 मीटर की दूरी पर बाइक पड़ी मिली। बाइक पर बधी टंकी से दूध फैल रहा था। ग्रामीण आनन-फानन में मोनू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जानकारी पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल और प्रभारी निरीक्षक पहुंचे, पुलिस ने बताया कि परिजन ने किसी रंजिश से इन्कार किया है। परिजन के मुताबिक मृतक चार भाई थे उनके दो बेटे राघव (6 वर्ष ) और मयंक (4 वर्ष) है, परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है।