आगरा लाईव न्यूज। मुंबई से आए पर्यटक संजय मारकर ने जरिए दूरभाष थाना पर्यटन को सूचना दी कि उन्होंने आगरा टूर एंड ट्रेबल्स कंपनी से अहमदाबाद की बस की टिकट बुक कराई थी बाद में जानकारी करने पर पता चला कि कंपनी वाले ने टिकट के पैसे बहुत ज्यादा चार्ज किए हैं। पर्यटक ने टिकट वापस करने के लिए कहा तो ट्रेवल्स कंपनी ने टिकट वापस करने के लिए मना कर दिया।
जिसकी सूचना पर्यटकों द्वारा थाना पर्यटन थानाध्यक्ष प्रीति चौधरी को दी गई। पर्यटक की सूचना पर पर्यटन पुलिस द्वारा ट्रेवल्स कंपनी जाकर पर्यटक की टिकट वापस कराकर पैसे वापस कराए गए।
पर्यटक आगरा पुलिस की कार्यवाही से बेहद खुश हुए।