आगरा लाईव न्यूज। आज टीम इंडिया राइजिंग ने संजय प्लेस के आगरा राइजिंग पार्क में श्रमदान कर इसको स्वच्छ, सुंदर व हराभरा बनाने की मुहिम शुरू की। बड़े पेड़ों की ट्रिमिंग की गई, जिससे नीचे वाले पेड़ों को बढ़ने के लिए सूरज की रोशनी मिल सके, पार्क से कूड़ा व खर-पतवार हटाकर साफ किया गया।
आज के अभियान में इंडिया राइजिंग के अध्यक्ष नितिन जौहरी ने बताया कि इंडिया राइजिंग बदलेगी आगरा राइजिंग पार्क की सूरत कुछ ही दिनों में इस पार्क में सेल्फी लेते नजर आयेंगे आगरावासी। आज इन लोगों का रहा टीम के सदस्यों का रहा सहयोग अमिताभ गुप्ता, अमित कोहली, संजय दीक्षित, यतेंद्र सिसोदिया, आरपी सक्सेना, रवि गुप्ता, अंकुर गर्ग, कृष्ण कुमार अग्रवाल, त्रिलोचन अरोरा, संगीता राठौर, अनु अरोरा, वैशाली गोयल, संस्कृति, हर्षिका सिंह, वंदना कक्कड़, बब्बल परमार, सविता सिंह, नीतू सिंह, रजनी अग्रवाल, एस के बग्गा, वसीम कलाम, अंकुर सिंह, बलराम कांत, दीपक बघेल, लालाराम तेंगुरिया, नामित सिसोदिया, अभिषेक सिसोदिया आदि शामिल रहे।
अमिताभ गुप्ता कि रिपोर्ट, आगरा