आगरा लाईव न्यूज। पिनाहट में ट्रैक्टर ट्रॉलियो से हो रहा अवैध बालू का कारोबार, तेज रफ्तार में अवैद्ध चंबल बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली दौड़ाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, शिकायत व वीडियो बनाने से बोखलाये खनन माफियाओ ने ग्रामीण के घर पर आकर बोला जानलेवा हमला, कई लोग गंभीर रूप से घायल विरोध करने पर दबंग खनन माफियाओं ने ग्रामीणों को घेरकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की दी धमकी। अवैध तमंचा व बन्दूको से घेरकर विरोध कर रहे ग्रामीणों को जान से मारने की दी धमकी देते हुए लहराये अवैद्ध हथियार अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, कभी भी हो सकता है। बड़ा खून खराबा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खनन माफिया पुलिस को खुलेआम दे रहे चुनौती। ऐसे ही चलेंगे अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, जिसमें हो दम वह रोक कर दिखाए। खनन माफियाओं की खुली चुनौती के आगे बौनी साबित हुई पिनाहट पुलिस क्राइम रोकने की जगह अवैध कारोबार को बढ़ावा देने में जुटी पिनाहट पुलिस पिनाहट में रात्रि में ट्रैक्टर ट्रॉलियों से हो रहा अवैध बालू खनन, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत विप्रावली का है पूरा मामला।