विधवा महिला ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप

0

आगरा लाईव न्यूज। शहर की एक विधवा महिला ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। विधवा का कहना है कि संचालक ने उससे कहा था कि वह तलाकशुदा है और तुम विधवा हो। दोनों की जिंदगी बड़े आराम से गुजरेगी। इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी विधवा के मुताबिक उसके भाई को नशे की लत थी। इससे उसके परिवार वालों ने भाई को सात मार्च 2024 को नशा मुक्ति केंद्र नया सवेरा वेलफेयर सोसायटी बसंत बिहार में भर्ती कराया था। वह अक्सर अपने भाई से मिलने नशा मुक्ति केंद्र जाती थी। चार अक्तूबर को उसने अपने नशा मुक्ति केंद्र पर बुलाया। उसके साथ संबंध बनाए। उसके बाद शादी करने से इन्कार कर दिया। बोला कि वह शादीशुदा है, उससे गाली-गलौज और मारपीट की। कैंची से उसके ऊपर हमला कर दिया।

आपको बता दे विज्ञापन वहां उसकी मुलाकात केंद्र संचालक तरुण राज सिंह से होती थी। एक दिन तरुण ने उसे बताया कि वह तलाकशुदा है और तुम विधवा हो। उसके भाई का उपचार भी ठीक से हो जाएगा। वह दोनों शादी कर लें तो आगे की जिंदगी भी आराम से गुजरेगी। इसके बाद वह मोबाइल पर बात करने लगा और उसने अपनी बातों में फंसा लिया। उसने शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। संचालक रिटायर्ड सीओ का बेटा है। पुलिस ने एफआईआर दर्जकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here