आगरा लाईव न्यूज। पत्नी के घर से लोअर-टीशर्ट पहनकर निकलने को लेकर शिक्षक दंपती में विवाद हो गया। मामला थाने से लेकर परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। काउंसिलिंग में पति ने कहा कि वह गांव का रहने वाला। वहां महिलाएं घूंघट में रहती हैं पत्नी शहर आने के बाद लोअर और टीशर्ट पहनकर घर से निकलने लगी। कॉलोनी में उनके अन्य रिश्तेदार रहते हैं, इस बात पर हुआ था विवाद।
शिक्षक दंपती की शादी 13 साल पहले हुई थी। तब से वह गांव में परिवार के लोगों के साथ रह रहे थे। बच्चों को पढ़ाने की चाहत उन्हें 2 साल पूर्व शहर लेकर आ गई। जहां पत्नी के लोअर-टीशर्ट पहनने पर दंपती में विवाद होने लगा। हाथापाई के बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत की। काउंसलर के समझाने पर पत्नी मान गई कि अब ऐसे कपड़े नहीं पहनेगी। दो महीने पहले मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, काउंसिलिंग के दौरान तीसरी बार में समझौता हुआ था।