शादी के बाद दुल्हन गायब…

0

आगरा लाईव न्यूज। मथुरा जिले से शादी के बाद दुल्हन के गायब होने की खबर पुलिस तक पहुंची है। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी दुल्हन सास और ननद को धोखे से कमरे में बंद करके घर में रखी ज्वैलरी और कैश लेकर चंपत हो गई है। जब वह दुल्हन के मायके पहुंचा तो वहां भी कोई नहीं मिला है, पुलिस तक मामला पहुंच गया है।

मथुरा के फरह में रहने वाले एक युवक की शादी मथुरा की ही रहने वाली लड़की से 17 नवंबर को हुई थी। विवाहिता मथुरा में अपनी विधवा मां के साथ किराए के मकान में रहती है और मूल रूप से हरियाणा के करना की रहने वाली है, लेकिन शादी के तीसरे दिन 19 नवंबर को वह अपने पिता के साथ कस्बे में स्थित ज्वैलरी की दुकान पर गया हुआ था। इसी बीच घर में नई नवेली दुल्हन द्वारा की गई घटना की जानकारी मिली। नई नवेली दुल्हन ने धोखे से सास और ननद को कमरे में बंद कर दिया और घर में रखी ज्वेलरी और नकदी लेकर गायब हो गई।

युवक के मां और बहन ने किसी तरह फोन करके उन्हें इसकी जानकारी दी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक अपने पिता के साथ दुकान बंद कर घर पहुंचा और कमरे में बंद बहन और मां को बाहर निकाला और दुल्हन की खोज में जुट गए, युवक पत्नी की तलाश में उसके घर भी पहुंचा तो यहां भी पत्नी नहीं मिली। इस पर थक हारकर उसने मंगलवार शाम को पुलिस में तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here