आगरा लाईव न्यूज। 500 मीटर ताजगंज बाजार कमेटी तांगा स्टैंड के व्यापारियों ने नगर निगम एवं पुलिस विभाग की मदद से आपसी में कलेक्शन करके तांगा स्टैंड की कायाकल्प होना शुरू हो गया है जिसमें व्यापारियों ने सबसे पहले पूरे चौराहे पर कैमरे लगवाए वह एक स्पीकर भी लगवाया जिससे पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट हो सके जिसका एक्सेस थाना ताजगंज चौकी इंचार्ज आशीष त्यागी एवं नगर निगम इंस्पेक्टर योगेंद्र कुशवाहा को दिया गया।
जिससे वह कहीं से भी जाम जैसी स्थिति वह कोई भी रोड पर अतिक्रमण या कूड़ा फैलना है उन पर कार्रवाई हो सके बाजार के सभी व्यापारी यह कार्य करके बड़े खुश नजर आए और सबने कमेटी की सराहना की। इस तरीके से कमेटी अपना काम कर रही है आने वाले दिनों में ताजगंज सबसे अच्छा सफाई वाला क्षेत्र वह जीरो क्रीम वाला क्षेत्र बंता हुआ नजर आएगा इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने कमेटी का आभार व्यक्त किया।