द साबरमती फिल्म यूपी में टैक्स टैक्स फ्री, सीएम योगी का ऐलान…

0

आगरा लाईव न्यूज। गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म देखी और टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। सीएम योगी ने यह भी बताया कि क्यों फिल्म को टैक्स फ्री किया। आपको बता दें आगरा सहित पूरे यूपी में चर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर दिया गया है। गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म को आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देखा जिसके बाद इसे प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया गया है। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी।

योगी ने कहा कि सभी को पता है कि साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से गुजरात वापस जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के बाद जो कुछ भी हुआ था, उस सच्चाई को झुठलाने का प्रयास हो रहा था। वह सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई को बहुत से लोग आज भी झुठलाते हैं। उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है। यह एक साहसिक प्रयास फिल्म के माध्यम से हुआ है। इस तरह का प्रयास हर उस घटना के प्रति होना चाहिए जो देश, समाज और सरकार के खिलाफ वैमनस्यता पैदा करने के लिए अक्सर जिम्मेदार स्तंभों के स्तर पर होता है। ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से एक्सपोज करने की आवश्यकता है।

सीएम योगी ने कहा कि गोधरा की सच्चाई को देश के सामने लाने का विक्रांत मैसी की टीम ने अपनी कला के माध्यम से अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सराहनीय प्रयास किया है। यूपी और यहां के लोगों की तरफ से उनका अभिनंदन करता हूं। जो लोग अक्सर सत्य पर पर्दा डालने का प्रयास करते हैं, देश और समाज के खिलाफ षड्यंत्र करते हैं, लेकिन फिल्म के माध्यम से द साबरमती रिपोर्ट ने उस सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया है। गौरतलब है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के साथ हुई घटना से जुड़ा है। फिल्म का निर्देशन रंजन चांडेल ने किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। एकता कपूर की बाला जी फिल्म इसकी प्रोड्यूसर है।

15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है। विक्रांत मैसी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मौका है। कहा कि सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को टैक्स फ्री करने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखेंगे। फिल्म को टैक्स फ्री करने के ऐलान पर मैसी ने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग गोधरा की सच्चाई जान सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here