विद्यालय में पुलिस ने लगाई महिला सशक्तिकरण की पाठशाला

0

आगरा लाईव न्यूज। पिनाहट पुलिस एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को आत्मरक्षा के उपाय बताए गए हैं। कस्बा स्थित डी पी सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एंटी रोमियो की ओर‌ से एंटी रोमियो टीम सहप्रभारी प्रियंका चौहान ने विद्यालय की छात्राओं को महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत आत्मरक्षा के उपाय बताएं। जिसमे पुलिस ने बताया कि किसी भी अपराधी से डरने की जरूरत नहीं है।

बेटियों को डरने के बजाय डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। अपराध और अपराधी की तत्काल सूचना पुलिस को दिन पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी। साथी विद्यालयों के आसपास खड़े होने वाले रोमियो के विषय में छात्रों को बताया कि ऐसे लोगों के मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस उनको सही कर देगी। इस दौरान एस आई रणबीर सिंह, स्वाति, प्रीति आदि समेत विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here