कार्यदायी संस्था द्वारा भवन स्वामियों को संतुष्ट करते हुए ही भवन की मरम्मत आदि का कार्य किये जायें पूर्ण-मण्डलायुक्त

0

आगरा लाईव न्यूज। आज मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा जनपद आगरा में निर्माणाधीन आगरा मेट्रो कारपोरेशन के द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्माणाधीन टनल के कारण मोती कटरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के कार्य की गुणवत्ता सही न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना निदेशक मैट्रो को निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुरूप कराया जाए साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि मकान पूर्व स्थिति में पुनः आ जाए और भवन मालिक को पूर्ण संतुष्टि हो। उन्होंने उप जिलाधिकारी (सदर) को निर्देश दिए कि पार्षद के माध्यम से सभी क्षतिग्रस्त मकानों की सूची प्राप्त कर ली जाए, नगर निगम तथा मैट्रो कारपोरेशन अधिकारियों के साथ सूची के अनुसार सभी क्षतिग्रस्त मकानों का वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के साथ पुनः सर्वे कराया जाए और मैट्रो कारपोरेशन द्वारा पूर्व में भवनों की करायी गई वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के सापेक्ष हुए नुकसान का आंकलन किया जाए।

मण्डलायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक मेट्रो कार्पोरेशन को यह भी निर्देश दिए गये कि मैट्रो टनल निर्माण के कारण सीवरेज तथा पानी व्यवस्था को जो नुकसान हुआ है उसे सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना निदेशक मैट्रो कारपोरेशन को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत करने के उपरान्त उसमें सफेदी आदि कराई जाए तथा मरम्मत की गुणवत्ता की जांच हेतु आईआईटी रूड़की से मरम्मत के उपरान्त पुनः सर्वे कराकर उनसे रिपोर्ट प्राप्त की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण प्रभावित भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुराई आदि कार्य भवन स्वामी की सहमति के साथ पूर्ण कराया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मरम्मत व रंगाई-पुताई में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और भवन स्वामियों के संतुष्ट होने पर भवन उन्हें सूपूर्द किये जायें।

परियोजना निदेशक मेट्रो कार्पोरेशन द्वारा अवगत कराया गया कि टनल खुदाई के दौरान लगभग 50 मकानों को क्षति पहुची है। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा रजनी यादव, कमल जैन तथा गौरव शर्मा आदि भवन मालिकों के मकानों के अन्दर जाकर हुई क्षति का अवलोकन किया गया तथा भवन मालिकों द्वारा अवगत कराया गया कि मैट्रो कारपोरेशन के टनल निर्माण के कारण उन्हें काफी क्षति हुई है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनके मकानों में हुई क्षति को मैट्रो कारपोरेशन के माध्यम से पूरा कराया जायेगा और मकान पहले की तरह ही दिखेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पानी तथा सीवर की समस्या के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here