67 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, एक गोल्ड, सिल्वर के साथ दो रजत गांव में खुशी का माहौल।
आगरा लाईव न्यूज। एत्मादपुर। लखनऊ में आयोजित 67वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी, ऑडियो ग्राफ,कंप्यूटर डॉग स्क्वायड एवं एंटी सोबोटाज प्रतियोगिता में बरहन के गांव नगला बिरजी निवासी वर्तमान में फील्ड यूनिट प्रभारी गौतम बुद्ध नगर पवन कुमार गौतम ने मेरठ जोन की तरफ से प्रतिभाग किया। पवन ने फॉरेंसिक प्रोफेशनल घटना स्थल निरीक्षण प्रोफेशनल फोटोग्राफी में गोल्ड मेडल, घटना स्थल निरीक्षण में सिल्वर, होलिया बयान में रजत और बीआईपी प्रोफेशनल वीडियोग्राफी में रजत पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अब पवन का चयन उत्तर प्रदेश की तरफ से केंद्रीय स्तर पर केरला में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में चयन होने पर भी क्षेत्र में खुशी की लहर है। पवन को गोल्ड व रजत पदक मिलने पर क्षेत्रीय लोगों ने पवन को बधाई देना शुरू कर दिया।जन्म से पूर्व ही हुई थी पिता की मौत।
पवन कुमार गौतम के पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल गौतम उत्तर प्रदेश पुलिस में थे सन 1987 में अलीगढ़ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें पवन कुमार गौतम के पिता का गोली लगने से निधन हो गया था मौत के तीन माह बाद मां उषा देवी ने पवन को जन्म दिया था। पवन तभी से पुलिस विभाग में जाना चाहते थे। पवन कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा का कस्बा नेहा स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से की थी। पवन द्वारा लगातार पुलिस प्रतियोगिता में गोल्ड सहित अन्य पदक जीतने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।