पिनाहट। बुधवार को थाना पिढौरा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।बुधवार को थाना पिढौरा अध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त राजन सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी देवपुरा थाना पिढौरा जो धारा 125(3) में वांछित था वह अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।