दर्दनाक एक्सीडेंट, सात लोगों की मौत, कई घायल कंटेनर ने मैजिक को मारी टक्कर

0

आगरा लाईव न्यूज। सटे हाथरस जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हुई है, कई लोग घायल हुए हैं। हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर के पास मथुरा—बरेली मार्ग पर कंटेनर और मैक्स की टक्कर हुई है। मैक्स में सवार 7 लोग काल के गाल में समा गए हैं। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। डीएम भी मौके पर पहुंचे हैं। चंदपा थाने के कुम्रई गांव के 20 लोग एक मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा हरे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली—मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी। टक्कर जोरदारथी जिससे मैजिक पलटते हुए गडढे में जा गिरी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मैजिक में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक मौके पर 6 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here