आगरा लाईव न्यूज। आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत जनपद में कुल 251 चिकित्सालय पंजीकृत हैं, जिसमें 338 में बारकोडिंग की आवश्यकता नहीं है। कुबेर पुर में 15 मेगावाट क्षमता का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट निर्माणाधीन है। बैठक में गंगा समति की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 27 ग्राम पंचायतों में गंगा सेवा समिति का गठन किया जा चुका है, जिसमें से 13 यमुना नदी, 07 चम्बल नदी तथा 07 उटंगन नदी के किनारे कार्यरत हैं। बैठक में जिला वेटलैण्ड समिति की समीक्षा में बताया गया कि वन विभाग द्वारा बाईपुर रिजर्व फारेस्ट के पीछे नदी में रेडियो टैग्ड कछुए छोड़े गये हैं, जिन पर टीएसए फाउण्डेशन उनके जीवन पर एक वर्ष तक शोध करेगी।
बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग द्वारा एत्माद्दौला एवं मेहताबबाग के पास स्थित ग्यारह सीढ़ी पर यमुना नदी के किनारे घाटों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित किया गया है, ताजमहल से प्रस्तावित ग्यारह सीढ़ी घाट की दूरी-790.00 मीटर ताजमहल से प्रस्तावित एत्माद-उद्-दौला घाट की दूरी- 2460.00 मीटर है तथा प्रत्येक घाट की प्रस्तावित लम्बाई 70.00 व चौड़ाई 24.80 मीटर, घाट की भूतल से कुल गहराई 5.60 मीटर, घाट में प्रस्तावित सीढ़ी 32, घाट में कुल लैण्डिंग 04, सीढ़ी का साइज 450×175 मि०मी०, प्रत्येक लैण्डिंग की चौड़ाई 2.00 मीटर, घाट/सीढ़ी का फर्श-रैड सैण्ड स्टोन से बनाया जायेगा, घाट में प्रस्तावित छतरी 03, घाट में प्रस्तावित छतरी का साइज 6.30×6.30 मी0 व 4.50×4.50 मी., छतरी की ग्राउण्ड लेवल से ऊँचाई 5.40 मीटर, घाट की फाउण्डेशन पाइल फाउण्डेशन के साथ आर०सी०सी० की फाउण्डेशन भी कराई जायेगी, इसके अतिरिक्त प्रस्तावित घाटों की एन०ओ०सी० प्रदूषण विभाग एवं वन विभाग से प्राप्त कर ली गयी हैं तथा राजकीय स्मारक प्राधिकरण ए०एस०आई० एवं नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ०प्र० से एन०ओ०सी० प्राप्त करने हेतु आवेदन के सापेक्ष प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक, कृषि को निर्देश दिए गये कि कृषि अपशिष्टों को जलाये जाने की घटनाओं को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए और जहां भी ऐसी घटनायें की सूचना मिलती हैं तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाए साथ ही उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) को निर्देश दिए कि जनपद की प्रमुख सड़कों के साथ साथ अन्य सड़कों में भी जाम की स्थिति न पैदा होने दें, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किये जायें। बैठक में ईंट भट्ठों के कलस्टर, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीएण्डडी वेस्ट, पीडब्ल्यूएस वेस्ट, वेस्टेज ऑफ एनर्जी प्लान्ट, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट आदि पर गहनता से चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण श्रद्धा सान्ड्याल, अपर आयुक्त नगर निगम सुरेन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, समिति सदस्य के0सी0 जैन, रामदास सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।