फर्जी मार्कशीट तैयार कर 10 साल बड़ी लड़की से करा दी शादी, रिश्ता तोड़ने की जिद पर अड़ा

0

आगरा लाईव न्यूज। मंडल के मथुरा जिले में एक युवक ने धोखाधड़ी कर 10 साल बड़ी लड़की से शादी कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुरालियों ने लड़की के फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार कराकर उसके साथ शादी करा दी। नौ महीने पहले हुई इस शादी की हकीकत का पता अब चला। पति अब रिश्ता तोड़ने की जिद पर अड़ गया है। मामला मथुरा के वृंदावन का है ओमेक्स इंटरनिटी में 24 साल के प्रशांत तिवारी रहते हैं। इन्होंने वृंदावन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि 7 मार्च को उन्हें गुमराह कर उम्र में 10 साल बड़ी लड़की स्तुति शर्मा निवासी खुर्जा से शादी करा दी। पति का आरोप है कि इसकी जानकारी उसे पत्नी के फर्जी मार्कशीट को देखकर पता चली। ससुरालियों ने दी धमकी प्रशांत ने इस संबंध में स्तुति के माता पिता और भाई व अन्य परिजनों से बात की तो उन्होंने फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मरवाने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि आरेापियों ने उससे एक करोड़ रुपये की मांग भी की है जिससे वह दहशत में है। पति का आरोप है कि स्तुति ने फर्जी तरीके से हाईस्कूल एवं इंटर के दो—दो सर्टिफिकेट बना रखे हैं। पत्नी ने बीएड करने की इच्छा जताई तो प्रशांत ने उससे शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगे। दो—दो प्रमाण पत्र देखकर वह हैरान रह गया। अपने साथ हुए इस धोखे की शिकायत उसने पुलिस से की है और पुलिस को सारे सबूत दिए हैं. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मुकदमा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here