46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर

0
सीएम योगी बोले- नरसंहार के दोषियों को सजा क्यों नहीं मिली?

आगरा लाइव न्यूज: संभल में 46 साल से बंद पड़ा शिव मंदिर शनिवार को प्रशासन ने खुलवाया। डीएम-एसपी की उपस्थिति में मंदिर के ताले खोले गए, जहां सुबह पूजा-अर्चना की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, “1978 में हुए दंगे और नरसंहार के दोषियों को अब तक सजा क्यों नहीं मिली?”

क्या हुआ संभल में?
डीएम राजेंद्र पैंसिया के अनुसार, यह कार्तिक महादेव का प्राचीन मंदिर है, जो 1978 के दंगे के बाद से बंद था। मंदिर के पास अतिक्रमण हटाया गया और वहां सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और स्थाई सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। मंदिर में अमृत कूप भी मिला है, जिसकी कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा गया है।

अतिक्रमण और बिजली चोरी पर कार्रवाई जारी
अभियान के दौरान 400 से अधिक बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और 49 एफआईआर दर्ज की गई हैं। डीएम ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 6 टीमों के साथ बुलडोजर तैनात किए गए हैं।

एसपी ने बताया सुरक्षा इंतजाम
एसपी कृष्ण विश्नोई ने कहा कि मंदिर और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं और सुरक्षा के लिए स्थाई गारद तैनात की गई है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि किसी तरह की अराजकता न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here