आगरा लाईब न्यूज। पुलिस ने लाउड स्पीकर से अवैध कारोबार करने वालों को दी चेतावनी गलियों में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान, पुलिस ने लोगों को दी अंतिम चेतावनी नहीं माने तो होगी कड़ी कार्रवाई। जुआ सट्टा करने वाले और अवैध कार्य करने वालों लोगों को भेजा जाएगा जेल संपत्तिया की जाएगी सील। एसीपी मयंक तिवारी ने सटोरिया के घरों पर लाउडस्पीकर से अवैध कारोबार बंद करने की दी चेतावनी। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ राधे वाली गली मे पीएससी सहित मय फोर्स के साथ चलाया गया अभियान।