आगरा लाईब न्यूज। पिनाहट गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान से नाराज एससी समुदाय के लोगों ने गुरुवार को कस्बा के अंबेडकर चौक पर उनका पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अमित शाह का बयान बाबा साहेब की विचारधारा और समाज में उनके योगदान का अपमान है। एससी समुदाय के नवयुवक समिति ने इस दौरान शाह के बयान को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि ऐसे बयान समाज को बांटने और दलित समुदाय की भावनाओं को आहत करने का काम करते हैं। उन्होंने मांग की कि गृहमंत्री अपने बयान के लिए माफी मांगें। प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर चौक पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की।