चलती बाइक बनी आग का गोला

0

आगरा लाईब न्यूज। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव पलोखरा के पास गुरुवार को एक चलती स्प्लेंडर बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक पर सवार युवकों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।घटना के अनुसार, बाइक सवार युवक गांव पलोखरा के पास से गुजर रहे थे। अचानक बाइक से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थिति को भांपते हुए युवक तुरंत बाइक से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बाइक से धुएं और आग के गुबार नजर आने लगे।घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक बाइक जल चुकी थी।

घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाइक मालिक को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। वही इस मामले में थाना प्रभारी मनसुखपुरा सुदामा लाल का कहना है स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया की मोटरसाइकिल में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा इसमें जन हानि नहीं हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here