आगरा लाईब न्यूज। विपक्षी पड़ोसियों को फंसाने के लिए पुत्र ने ही पिता के सिर में कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी। यह खुलासा आज पुलिस ने किया है। गौरतलब है कि थाना खेड़ा राठौर के गांव मझटीला में दो माह पूर्व खेत पर सो रहे वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। चारपाई पर खून से लतपथ पड़े वृद्ध को देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। वृद्ध ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। आपको बता दें अक्टूबर महीने में आगरा के थाना खेड़ा राठौर में किसान लाल सिंह को कुल्हाड़ी सिर में मारकर घायल कर दिया गया था। अस्पताल में उपचार के बाद किसान की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने रंजिश के आरोप में पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी लेकिन अब जांच में जो सामने आया उसे जानकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। किसान की हत्या उसके ही बेटे ने की थी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया है।
डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने आज हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि जमीनी रंजिश के चलते पड़ोसियों को फंसाने के लिए पुत्र ने ही पिता की हत्या की साजिश रची थी। 2006 में भी पड़ोसियों को फंसाने को गिरफ्तार युवक ने अपनी मां के पैर में गोली मार दी थी। डीसीपी ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई थी। टीम ने शक के आधार पर वृद्ध के पुत्र से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में उसने सच उगल दिया। पुलिस की सूझबूझ से निर्दोष जेल जाने से बच गए। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद मृतक के ही बेटे सुभाष को अरेसट किया। पूछताछ में बेटे सुभाष ने बताया कि 29 अगस्त को बिरखेपुरा के सर्वेश, प्रदीप, प्रथमपुरा के रामज्ञान, पवन ने उनके घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की थी। उसकी पत्नी रीना देवी को भी बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने रीना देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियेां को जेल भिजवाने के लिए 15 अक्टूबर की रात खेत पर सो रहे पिता को कुल्हाड़ी मार दी थी। पुलिस ने बताया कि सुभाष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।