दीपावली की रात हुई चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 75 हज़ार नकद व ऑटो बरामद, एक फरार की तलाश जारी

0

आगरा | पुलिस आयुक्त दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन और डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास की कड़ी निगरानी में थाना सिकंदरा पुलिस ने दीपावली की रात बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹75,000 नगद, दस्तावेज़ और चोरी में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

🔹 दीपावली की छुट्टी में बंद था घर, चोरों ने उड़ाए लाखों

थाना सिकंदरा क्षेत्र के महर्षिपुरम, ककरैठा में दीपावली की छुट्टियों के दौरान मकान मालिक अपने परिवार संग बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर ₹1.60 लाख नकद और कई जरूरी दस्तावेज़ चोरी कर लिए। जब परिजन लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और बैग गायब था।सीसीटीवी फुटेज में एक ऑटो सवार तीन युवक संदिग्ध रूप से आते-जाते दिखे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

🔹 थाना प्रभारी त्रिपाठी और सर्विलांस टीम की तत्परता से टूटा केस

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की। सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 अभिषेक तिवारी ने तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने पनवारी मार्ग स्थित केशव फार्म हाउस के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों अरुण वर्मा, गिरधारी वर्मा और सूरज को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों ने दीपावली की रात चोरी करने की बात कबूल की और बताया कि रकम को चार हिस्सों में बांटा गया था। बरामद ₹75,000 उसी चोरी का हिस्सा है।

🔹 रुनकता चौकी प्रभारी उ0नि0 नीलेश शर्मा की सूझबूझ बनी कामयाबी की कुंजी

इस खुलासे में उ0नि0 नीलेश शर्मा की भूमिका सबसे निर्णायक रही। उन्होंने लगातार इलाके की निगरानी की, हर संदिग्ध पर नज़र रखी और मौके पर त्वरित कार्रवाई कर टीम को दिशा दी।उनकी फील्ड इंटेलिजेंस और सूझबूझ ने पूरे ऑपरेशन को सफलता दिलाई। स्थानीय स्तर पर मिल रही हर जानकारी का उन्होंने सटीक विश्लेषण कर केस को अंजाम तक पहुंचाया।

🔹 टीमवर्क और प्रोफेशनलिज्म की मिसाल बनी सिकंदरा पुलिस

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस टीम ने बेहतरीन तालमेल और पेशेवर अंदाज़ में काम किया। पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत कर चोरी की गुत्थी सुलझाई। इस कार्रवाई में उ0नि0 अभिषेक तिवारी (सर्विलांस प्रभारी), उ0नि0 नीलेश शर्मा, उ0नि0 विकास कुमार, उ0नि0 शुभम चौधरी, उ0नि0 अभिषेक कुमार डागर और सर्विलांस टीम नगर जोन की अहम भूमिका रही।

डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा—“सिकंदरा पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। टीम ने प्रोफेशनलिज्म और सूझबूझ से यह दिखा दिया कि अपराधी अब किसी भी सूरत में कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here