मून ओलंपिक में अलकनंदा एकेडमिक स्कूल का जलवा! एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते 17 मेडल

0

🏆 वंशिका, दिव्यांशी, नंदनी, विनीता और शौर्य ने मचाया धमाल — स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल और कोच ने दी बधाई

आगरा। शास्त्रीपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित 19वें मून स्कूल ओलंपिक में इस बार भी अलकनंदा एकेडमिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा।
स्कूल के खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक जीतकर पूरे आयोजन में सबसे अधिक मेडल हासिल करने का गौरव प्राप्त किया।


🥈 वंशिका रघुवंशी का दमदार प्रदर्शन

अलकनंदा एकेडमिक स्कूल की छात्रा वंशिका रघुवंशी ने तीन इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने

हाई जंप में कांस्य पदक,

डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) में रजत पदक,

और शॉट पुट में कांस्य पदक अपने नाम किया।
वंशिका का यह प्रदर्शन पूरे स्कूल के लिए प्रेरणास्रोत रहा।


🥇 दिव्यांशी और नंदनी का एथलेटिक्स ट्रैक पर जलवा

स्कूल की खिलाड़ी दिव्यांशी ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल, 100 मीटर दौड़ में रजत पदक, और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं नंदनी ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल, और नंदनी फौजदार ने 400 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल का परचम ऊंचा किया।


🏅 फील्ड इवेंट्स में चमके शौर्य, विनीता और साहिल

शौर्य ने हाई जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया।

विनीता बघेल ने शॉट पुट में गोल्ड मेडल जीता।

साहिल ने शॉट पुट में कांस्य पदक प्राप्त किया।

इसके अलावा अभिषेक ने हाई जंप में कांस्य पदक, मानव ने 200 मीटर और लॉन्ग जंप दोनों में कांस्य पदक, आस्था ने लॉन्ग जंप में कांस्य पदक, और सुहानी ने भाला फेंक में कांस्य पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया।


👏 कोचों और प्रबंधन ने खिलाड़ियों को दी बधाई

अलकनंदा एकेडमिक स्कूल के खिलाड़ियों के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर स्कूल के डायरेक्टर रमेश चंद्र उपाध्याय, प्रबंधक अजय शर्मा, प्रधानाचार्य शमशेर सिंह, कोच राहुल प्रजापति और उन्नति चौधरी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “अलकनंदा के बच्चे हर वर्ष मून ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हैं। यह सफलता निरंतर मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क का परिणाम है।”


🎯 मून ओलंपिक का महत्व

मून स्कूल ओलंपिक आगरा ज़िले के स्कूलों के बीच एक प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता है, जिसमें शहर के कई नामी स्कूल भाग लेते हैं। इसका उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है। इस वर्ष 19वां संस्करण आयोजित किया गया, जिसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और क्रिकेट जैसे कई खेलों में मुकाबले हुए।


💬 कोच राहुल प्रजापति ने कहा—“यह सिर्फ शुरुआत है”

कोच राहुल प्रजापति ने कहा, “हमारे खिलाड़ी हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इस बार बच्चों ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अगली बार हमारा लक्ष्य 20 से अधिक मेडल जीतने का रहेगा।”


🏅 अलकनंदा एकेडमिक स्कूल के 17 मेडल विजेता खिलाड़ी (एथलेटिक्स): वंशिका रघुवंशी, दिव्यांशी, नंदनी, नंदनी फौजदार, शौर्य, विनीता बघेल, साहिल, अभिषेक, मानव, आस्था, सुहानी, अंशु और अन्य खिलाड़ियों ने स्कूल का नाम रोशन किया।


🌟 अलकनंदा एकेडमिक स्कूल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उनके विद्यार्थी शहर में अग्रणी हैं। मून ओलंपिक में जीते गए 17 मेडल्स न केवल स्कूल की खेल नीति की सफलता हैं बल्कि आगरा के स्कूल स्पोर्ट्स की बदलती दिशा का प्रतीक भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here