⚡ आगरा। विशेष रिपोर्ट — Agra Live News ब्यूरो
आगरा जिले में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर पुलिस-प्रशासन ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर खनन माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। डीएम और सीपी के आदेश के बाद एसीपी सुकन्या शर्मा और थाना सैया प्रभारी निशामंक त्यागी ने शुक्रवार रात सघन अभियान चलाकर खनन के इस काले कारोबार पर शिकंजा कसा।

🚨 डीएम-सीपी की बैठक के बाद सख्त हुआ रुख, एसीपी सुकन्या शर्मा ने मैदान में दिखाया एक्शन
डीएम और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त बैठक के बाद जिला प्रशासन ने ओवरलोड और अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान शुरू किया। शुक्रवार रात थाना सैया क्षेत्र में एसीपी सुकन्या शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और टीम के साथ देर रात तक हाईवे पर गश्त की। अभियान के दौरान 102 वाहनों के चालान, 10 वाहन जब्त, और 4 डंपर सीज किए गए। सभी वाहनों के पास इंटरस्टेट परमिट तो था, लेकिन वजन सीमा से अधिक माल लादा हुआ पाया गया।
🚨 खनन से लेकर परिवहन तक जिम्मेदारी तय करने की कवायद
डीएम और सीपी के निर्देश पर खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक थाना क्षेत्र में रातभर स्पेशल चेकिंग पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि अब न तो अवैध खनन बचे और न ही ओवरलोडिंग का खेल जारी रहे।

❄️ ठंड में भी नहीं टूटी खाकी की हिम्मत, एसीपी सुकन्या शर्मा बनीं ‘आयरन लेडी’
हाड़ कंपा देने वाली सर्द रात में भी एसीपी सुकन्या शर्मा लगातार फील्ड में रहीं। उन्होंने नाकाबंदी पॉइंट्स पर खुद निगरानी की और ओवरलोड वाहनों को रुकवाकर मौके पर चालान की कार्रवाई कराई। उन्होंने कहा, “किसी भी कीमत पर अवैध खनन या ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना अनुमति खनन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।”
🔥 हालिया हादसे के बाद बढ़ी सख्ती, जिम्मेदारी तय करने में जुटा प्रशासन
पिछले दिनों ओवरलोड डंपर से हुई सड़क दुर्घटना के बाद डीएम ने समीक्षा बैठक कर साफ कहा था कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उसी निर्देश के बाद शुक्रवार रात चला यह अभियान प्रशासनिक एक्शन का बड़ा उदाहरण बन गया।

👀 स्थानीय लोगों ने कहा—“पहली बार दिखी ऐसी सख्ती”
रातभर चले अभियान को देखकर क्षेत्रीय लोग राहत महसूस करते दिखे। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से सैया मार्ग पर ओवरलोड डंपर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, जिससे हादसों का डर बना रहता है। अब प्रशासन की यह सख्ती लोगों के लिए सुरक्षा की गारंटी जैसी लग रही है।
💪 “ड्यूटी पहले, मौसम बाद में” — एसीपी सुकन्या शर्मा की कार्यशैली पर चर्चा
रात के सन्नाटे और ठंड की तेज लहरों में भी एसीपी सुकन्या शर्मा की सक्रियता लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। फील्ड में उनकी मौजूदगी और सख्त रुख ने साफ कर दिया कि खाकी वर्दी सिर्फ आदेश नहीं मानती, बल्कि जनता की सुरक्षा के लिए हर मौसम से लड़ती है।

📍 प्रशासन की मुहिम बनी चर्चा का विषय
खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चला यह ऑपरेशन आगरा जिले में प्रशासनिक सख्ती का प्रतीक बन गया है। अफसरों का यह एक्शन न केवल खनन माफियाओं के लिए चेतावनी है, बल्कि जनता के लिए यह भरोसे का संकेत भी है कि अब अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने की शुरुआत हो चुकी है।
📰 (विशेष रिपोर्ट — Agra Live News ब्यूरो)
📡 अधिक अपडेट के लिए पढ़ते रहें — www.agralivenews.in

